अब चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश लेह-लद्दाख के इलाके में अपनी नजरें भी नहीं टिका सकेंगे। भारत ने सुरक्षा के नजरिये से लेह और लद्दाख की हवाई सीमाएं अत्याधुनिक तरीके से चाक चौबंद कर दी हैं। जिस पैंगोंग झील के इलाके में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी वहां पर जल्द एक एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा केंद्र सरकार लेह लद्दाख इलाके में तीन और नए एयरपोर्ट बनाने जा रही है। जबकि LAC के पास तीन दर्जन से ज्यादा हेलीपैड भी बनाए जाएंगे। जहां से सीमा पर चिनूक के माध्यम से नजर रखी जाएगी। अभी लेह में सिर्फ एक एयरपोर्ट है।
More Stories
पत्नी के झूठे मुकदमों से ऐसे बच सकते हैं, शादी से पहले जरूर करे ये एग्रीमेंट
बाप एक नंबरी तो बेटा दस नंबरी: वडोदरा में 20 साल का तस्कर बेच रहा था हाइब्रेज गांजा, जानें फिर क्या हुआ
महान गायक मोहम्मद रफ़ी की 100वीं जयंती, संगीत के स्वर्ण युग की यादगार जुगलबंदियां