20 Mar. Vadodara: वडोदरा शहर की भाजपा की पूर्व महिला काउंसिलर शकुंतला शिंदे की कोरोना के चलते मृत्यु हो गयी है। पिछले कुछ दिनों से उनका गोत्री अस्पताल में इलाज चल रहा था। दूसरी ओर वड़ोदरा जिला के दभोई की विधायक शैलेश मेहता (सोट्टा) भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। वड़ोदरा की सांसद रंजनबेन भट्ट वैक्सीन लगवाने के बावजूद कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गयी हैं।
वार्ड नं- 11 की महिला कॉर्पोरेटर महालक्ष्मी शेठियार और उनके पति भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा VMC के दण्डक चिराग बारोट की माता, पुत्र और पुत्रवधू भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। वीएमसी सभा खंड के प्यून अक्षय सोलंकी भी कोरोना संक्रमण का शिकार पाए गए हैं।
वडोदरा में कुल मामलों की संख्या 25,836 थी
वड़ोदरा सहित पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण में अचानक वृद्धि हुई है। वडोदरा नगर निगम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वडोदरा शहर जिले में कोरोना के सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 25836 है। शहर जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 244 हो गई है। अब तक कुल 24935 लोगों ने कोरोना को हराया है। मॉल और मल्टीप्लेक्स आज, शनिवार और कल, रविवार को बंद रहेंगे।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल