कोरोना संक्रमण की चपेट में आए पद्मश्री मिल्खा सिंह की अचानक से तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आज पीजीआई में भर्ती कराना पड़ा। अभी फिलहाल के लिए उन्हें कोविड अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती किया गया है। और अभी उनकी हालत थोड़ी स्थिर है।
दोपहर में घबराहट बढ़ने के साथ साथ शरीर में कंपकंपी महसूस होने पर उन्हें परिजनों की मदद से अस्पताल ले जाया गया था। दोपहर के बाद करीब साढ़े तीन बजे उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया। मिल्खा सिंह की 19 मई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद 24 मई को उन्हें मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। 30 मई को परिवार के अनुरोध पर मिल्खा सिंह को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। इसी के साथ ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात भी की और उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की और उम्मीद जताई कि वे ठीक होकर टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएंगे।
More Stories
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत