हालही में एक खबर सामने आ रही है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) टाटा ग्रुप की टीवी और वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर ‘टाटा प्ले’ में 29.8% स्टेक खरीदने जा रही है। सूत्रों के अनुसार यह स्टेक रिलायंस, वॉल्ट डिज्नी से खरीदेगी।
आपको बता दें कि यह डील अभी डिसकस हो रही है। इस डील के फाइनल होते ही आधिकारिक तौर पर टाटा और रिलायंस के बीच यह पहला कोलैबोरेशन होगा। इस डील से जियो सिनेमा की पहुंच टाटा प्ले के प्लेटफॉर्म तक हो जाएगी, जिससे टाटा प्ले के कंज्यूमर्स अपने जियो सिनेमा का कंटेंट उसपर देख पाएंगे। टाटा प्ले में टाटा संस की 50.2% और डीज्नी की 29.8% हिस्सेदारी है। वहीं बाकी के शेयर सिंगापुर के टेमासेक के पास हैं।
कुछ दिनों पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि वॉल्ट डिज्नी भारत में अपनी लीनियर टीवी, कंटेंट और OTT बिजनेस रिलायंस को 3.9 बिलियन डॉलर (करीब 25 हजार करोड़) के वैल्यूएशन पर बेच रही है। लीगल प्रॉसेस पूरा हो जाने के बाद इस डील के अनाउंस होने की उम्मीद है।
कंपनियों के बीच साइन किए गए MOU के मुताबिक इस डील में डिज्नी और रिलायंस के पास 40% और 51% स्टेक होंगे। जबकि TV नेटवर्क और OTT बिजनेस में 9% हिस्सेदारी बोधि ट्री के पास होगी।
करण तौरानी, एलारा कैपिटल के विश्लेषक ने कहा कि “मुझे लगता है कि अगर यह सच है, तो यह रिलायंस के लिए मायने रखता है क्योंकि वे हैथवे और डेन के माध्यम से MSO (मल्टीपल-सिस्टम ऑपरेटर) पक्ष में पहले से ही मौजूद हैं, लेकिन DTH पक्ष में उनकी उपस्थिति नहीं है।”
इससे पहले डिज़नी ने टाटा प्ले के आईपीओ के दौरान अपने शेयरों को बेचने की प्लानिंग की थी, लेकिन लिस्टिंग रुक जाने के कारण उसने यह फैसला लिया। बैंकर फिलहाल टाटा प्ले में डिज्नी की हिस्सेदारी के मूल्य का आकलन कर रहे हैं।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार