12-04-2023, Wednesday
पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार सुबह हुई फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई। मििलट्री स्टेशन को सील कर दिया गया है और लोगों आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।
पंजाब के भटिंडा आर्मी स्टेशन पर हुए फायरिंग पर आर्मी ने बताया कि फायरिंग सुबह 4:35 बजे हुई और अब यह बंद हो गई है। आर्मी ने अभी इसे आतंकवादी हमला नहीं बताया है। यह भी साफ नहीं है कि मारे गए लोग जवान हैं या सिविलियंस।
पुलिस को मिलिट्री स्टेशन के भीतर जाने की परमिशन नहीं दी गई है। कैंट के बाहर से भीतर की ओर फायरिंग की गई है। ऐसे में इस हमले को आतंकी हमला बताया जा रहा है।
कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फायरिंग मिलिट्री स्टेशन के ऑफिसर्स मेस में हुई और फायरिंग करने वाला सादे कपड़ों में था। बठिंडा के SSP ने इस हमले के आतंकवादी घटना होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि यह जवानों की आपसी फायरिंग हो सकती है।
आधिकारिक बयान: सेना या पुलिस ने अभी तक आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है, जिससे इस घटना के आतंकी हमला होने या फिर आपसी फायरिंग को लेकर स्थिति साफ हो सके। सूत्रों के हवाले से ही जानकारियां आ रही हैं।
More Stories
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत
छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़ में 15 नक्सली ढेर, 1 करोड़ के इनामी भी शामिल
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में दोषी को उम्रकैद, पीड़ित परिवार ने मुआवजा लेने से किया इनकार