CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Monday, December 23   11:34:05

वेब-सीरीज ‘तांडव’ टीम पर FIR दर्ज

18 Jan. Vadodara: धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के मामले में एक और वेब सीरीज का नाम जुड़ गया है। अमेज़न पर प्रकाशित हुई सैफ अली खान की ‘तांडव’ विवादों में घिर चुकी है। लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया की ओरिजिनल कंटेंट हेड अरुणा पुरोहित, सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मिश्रा और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ रविवार रात FIR दर्ज कर दी गई।

एक पुलिसकर्मी की शिकायत पर यह FIR दर्ज की गई है। सेंट्रल जोन के डिप्टी कमिश्नर सोमन बर्मा ने कहा, “हजरतगंज कोतवाली की एक टीम मुंबई जाएगी और उन लोगों से पूछताछ करेगी जिनके नाम FIR में दर्ज हैं।”

FIR दर्ज हो जाने के तुरंत बाद बाद CM योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने दोषियों को चेतावनी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- जन भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्दी ही ‘तांडव’ विवाद से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

FIR के अनुसार, 16 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर सोशल मीडिया पर लोग गुस्से में है। वे आपत्तिजनक कंटेंट की क्लिप पोस्ट कर रहे हैं। सीरीज देखने के बाद यह पाया गया कि पहले एपिसोड के 17 मिनट में हिंदू-देवी देवताओं का रोल कर रहे किरदारों को अजीब ढंग से और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है। इससे धार्मिक भावनाएं भड़क सकती हैं। इसी तरह उसी एपिसोड के 22वें मिनट में जातिगत झगड़ों को उकसाने की कोशिश की गई है। पूरी सीरीज में प्रधानमंत्री की तरह गरिमामय पद रखने वाले व्यक्ति को बहुत ही अपमानजनक ढंग से दिखाया गया है।

BJP विधायक राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस थाने में सीरीज के मेकर्स के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं के अपमान की शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने मांग की है कि सीरीज के डायरेक्टर, एक्टर और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने इस सीरीज के मेकर्स को समन जारी कर दिया है।

न्यूज एजेंसी के सूत्रों की मानें तो मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को तलब किया। भाजपा नेता मनोज कोटक ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को शिकायती चिट्ठी भी लिखी थी। उन्होंने लिखा, “ऐसा लगता है कि तांडव बनाने वालों ने हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया है और हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।”

मामला ज़्यादा गरम होने के बाद ‘तांडव’ एक्टर्स की पर्सनल लाइफ पर भी असर पड़ रहा है। सीरीज में लीड रोल करने वाले सैफ अली खान के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सैफ फिलहाल मुंबई में मौजूद नहीं हैं। वे शूटिंग के सिलसिले में शहर से बाहर गए हैं।