17-04-2023, Monday
एक भारतीय समेत 56 नागरिकों की मौत, 600 घायल
सूडान में 2021 से सत्ता के लिए संघर्ष जारी
सूडान की राजधानी खार्तूम में मिलिट्री और पैरामिलिट्री रेपिड सपोर्ट फोर्स के बीच जारी लड़ाई में एक भारतीय समेत 56 लोगों की मौत हुई है। वहीं 600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नागरिकों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि हम खार्तूम के हालात को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं। शनिवार को भारत सरकार ने सूडान में अपने नागरिकों को घर में रहने की सलाह दी थी।
उधर, पैरामिलिट्री फोर्स के लीडर ने कहा है कि सभी आर्मी बेस पर कब्जा कर लेने तक हम पीछे नहीं हटेंगे। उनके इस बयान के बाद देश की मिलिट्री फोर्स ने RSF को भंग करने का फैसला किया है। साथ ही डागालो का पोस्टर जारी कर उसे भगौड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया है। सूडान की आर्मी ने बयान जारी कर कहा- हम जेट्स के जरिए RSF के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं।
More Stories
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
इस पति ने अपनी ही पत्नी का करावाया था 72 पुरुषों से रेप, घिनौने मामले की पूरी दास्तान
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसीं भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, वापसी में और देरी