01-12-2022, Thursday
गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के ध्रांगध्रा में दो परिवारों ने घर में शादी होने बावजूद भी लोकतंत्र के सबसे पर्व मतदान को महत्व दिया है।
सुरेंद्रनगर जिले के ध्रांगध्रा में चौहान परिवार के बेटे प्रशांत की शादी का अवसर था। लेकिन शादी के अवसर के साथ-साथ लोकशाही पर्व को प्राधान्य देते हुए परिवार के लोगों ने पहले मतदान किया। परिवार के लोगों ने उत्साह के साथ मतदान करते हुए लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी सहभागिता दिखाई।
वहीं ध्रांगध्रा तहसील के ग्राम्य विस्तार जसापर गांव की अंजलि ने भी हल्दी लगी होने के बावजूद भी मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया,और किसी भी स्थिति में मतदान करने की लोगों को अपील की।इन दोनों युवाओं ने देश के राष्ट्रीय लोकतंत्र पर्व मतदान को मनाया।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar