03-12-2022, Saturday
कलानगरी और पर्यावरण प्रेमी गुजरात के वड़ोदरा में कला और पर्यावरण का अद्भुत संयोग बनियान बोनसाई क्लब के पारसी अग्यारी स्थित एग्जिबिशन में देखने मिल रहा है।
वड़ोदरा में पिछले 16 साल से बनियान बोनसाई क्लब कार्यरत है।जिसमें 200 से ज्यादा बोन्साई आर्टिस्ट जुड़े हुए हैं,इस क्लब ने सिर्फ वड़ोदरा में नहीं गुजरात में नहीं लेकिन देश विदेश में भी अपनी अनोखी पहचान बनाई है और इस पहचान की वजह है बनियान बोनसाई क्लब के आर्टिस्टो की मेहनत।उनके द्वारा बनाए गए अद्भुत बोनसाई प्लांट का एग्जीबिशन बड़ोदरा के सयाजीगंज में सूर्या पैलेस होटल के सामने पारसी अग्यारी मैदान में लगाया गया ह जिसका उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध आर्टिस्ट नीलिमा शेख द्वारा किया गया।
3 से 5 दिसंबर तक जारी इस प्रदर्शनी को देखने का निशुल्क लाभ सुबह 10:00 से रात के 8:00 तक लिया जा सकता है। यहां देश-विदेश के फल फूल पेड़ पौधे बोनसाई के रूप में देखने मिल रहे हैं।जो वाकई सीमेंट कंक्रीट के जंगलों के बीच पर्यावरण को बचाने में काफी सहायता दे सकते हैं।
More Stories
पुणे में बेकाबू डंपर ने 9 लोगों को कुचला, मचा मौत का तांडव!
देशभर में 45 स्थानों पर लगा रोजगार मेला, PM मोदी ने 71 हजार लोगों को बांटे जॉइनिंग लेटर
यूपी में खालिस्तानी आतंकियों का सफाया, 3 आतंकी ढेर