06 Apr. West Bengal/ Assam: आज बंगाल में तीसरे फेज के मतदान के दौरन चुनाव ड्यूटी में लगे अफसरों की लापरवाही सामने आई है। उलुबेड़िया में TMC नेता के घर से EVM और VVPAT बरामद किये गए हैं। इस मामले में चुनाव आयोग ने सेक्टर ऑफिसर तपन सरकार को निलंबित कर दिया गया है। आयोग ने कहा है कि ये रिजर्व EVM और VVPAT थीं, जिन्हें अब इलेक्शन प्रोसेस से हटा दिया गया है। इस मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#WestBengalPolls | TMC goons are not allowing people to cast their votes at booth no. 180, 143 Dagira Baduldanga. I have complained to the Election Commission officials: Dipak Haldar, BJP candidate from Diamond Harbour, South 24 Parganas pic.twitter.com/ZFBGH0BfLa
— ANI (@ANI) April 6, 2021
वहीं असम के हाफलोंग पोलिंग बूथ पर एक अप्रैल को हुई दूसरे चरण के मतदान में गड़बड़ी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस बूथ पर कुल 90 वोटर हैं, लेकिन मतों की संख्या 181 हो गई। प्रदेश के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर ने बताया कि मामले में सेक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी और 4 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। इनमें एक बूथ लेवल का अधिकारी भी शामिल है।
दरहसल, एक अप्रैल को ही असम के पथरकंडी में BJP प्रत्याशी कृष्णेंदु पॉल की गाड़ी में EVM मिलने का मामला भी सामने आया था। विपक्ष ने इस मामले में BJP के साथ-साथ चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा था। इसके बाद चुनाव आयोग ने सफाई देते हुए कहा था कि गाड़ी खराब हो गई थी, जिसके बाद चुनाव अधिकारियों को BJP प्रत्याशी की गाड़ी में लिफ्ट लेनी पड़ी। आयोग ने मामले में 4 अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया है। और EVM को कब्जे में ले लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि EVM सुरक्षित है और इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। साथ ही एक बूथ पर दोबारा चुनाव करवाने के निर्देश दिए हैं।
असम में तीसरे और आखिरी फेज की वोटिंग जारी
बता दें कि असम में आज आखिरी फेज की वोटिंग हो रही है। इस चरण में राज्य के 12 जिलों की 40 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें जलुकबरी सीट भी है, जहां से सरकार के वरिष्ठ मंत्री और BJP नेता हेमंत बिस्वा सरमा चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले 27 मार्च और 1 अप्रैल को पहले दो चरणों में वोटिंग हुई थी। इस दौरान 47 और 39 सीटों के लिए वोट डाले गए थे। अब सत्ता किसकी होगी वो तो 2 मई को ही तस्वीर साफ़ होगी।
More Stories
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत