24-03-2023, Friday
नेतन्याहू के खिलाफ करप्शन केस में फैसले नया कानून
इजराइली संसद ने एक नया बिल पास किया। इसके तहत अब सुप्रीम कोर्ट भी प्रधानमंत्री को पद से नहीं हटा सकती। फिजिकली या मेंटली अनफिट होने पर सिर्फ सरकार ही उन्हें अयोग्य घोषित कर सकती है। इसके लिए भी तीन-चौथाई सांसदों का समर्थन जरूरी होगा। इजराइल की संसद में लंबी बहस के बाद ये बिल 61-47 वोटों के अंतर से पारित हुआ। नेतन्याहू को ऊपर करप्शन के 3 केस चल रहे हैं।इनमें रिश्वत लेने, अपने खास लोगों से महंगे तोहफे लेने और मीडिया कंपनियों से सरकार के पक्ष में खबरें दिखाने की डील करने के आरोप हैं। इन मामलों में अदालत का फैसला आना बाकी है। विपक्षी पार्टियों ने नए कानून का विरोध किया है। नेतन्याहू सरकार के ज्यूडीशियल रिफॉर्म बिल के खिलाफ इजराइल में प्रदर्शन जारी है। बिल के तहत संसद को SC के फैसलों को पलटने का अधिकार मिल जाएगा।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत