5 Jan. Vadodara: ब्रिटेन में लगातार बढ़ते नए स्ट्रेन के मामले के कारण भारत दौरे को रद्द कर दिया। दरहसल आने वाले 26 जनवरी के पर्व पर बोरिस जॉनसन भारत के मुख्य अतिथि के तौर पर आने वाले थे। रॉयटर्स के अनुसार, ब्रिटेन में कोरोना वायरस का संकट बढ़ रहा है, जिससे प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत की यात्रा को रद्द किया है। बोरिस जॉनसन 26 जनवरी को भारत के मेहमान बनने वाले थे।
7 मार्च तक ब्रिटेन में तालाबंदी
ब्रिटेन में अब तक 27 लाख 13 हजार 563 मामले सामने आए हैं। जिनमें से 75 हजार 431 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में, ब्रिटेन में 58,784 मामले सामने आए और 407 लोगों की मौत हुई।
ब्रिटेन में वक्सीनेशन की शुरुआत जो चुकी है, लेकिन कोरोना है की थमने का नाम ही नहीं ले रहा। इस परिस्थिति को ध्यान में रख कर बोरिस जॉनसन सरकार ने मार्च तक लोकडाउन का एलान कर दिया है। सात सप्ताह तक रहेगी तालाबंदी। माना जाता है कि ब्रिटेन में कोरोना से होने वाली मौतों को एक लाख तक पहुंचाने से रोकने के लिए सरकार ने अभियान शुरू किया है। महामारी में अब तक 75,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। 22 फरवरी तक प्रतिबंधों को कम किए जाने की संभावना नहीं है।
सरकार ने फरवरी के मध्य तक स्कूलों को बंद करने का भी आदेश दिया है। लोगों से घर पर रहने की अपील की गई है। दिन में एक बार व्यायाम करें। 4 जनवरी की रात को अनावश्यक दुकानों को भी बंद करने का आदेश दिया गया है। इस बीच, 4 जनवरी को न्यूयॉर्क में नए तनाव का मामला सामने आया। गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने यह स्पष्ट कर दिया है। इससे पहले कोलोराडो और कैलिफोर्निया में तनाव का एक नया मामला सामने आया है।
More Stories
मां बनी भगवान: बेटे को किडनी देकर नई जिंदगी दी, वडोदरा के रामपुरा गांव की कहानी
कंगना रनोट ने किया ऐलान अब नहीं बनाएंगी राजनीतिक फिल्में, ‘इमरजेंसी’ के दौरान आई मुश्किलों का किया खुलासा
HMPV वायरस से घबराएं नहीं, महामारी का खतरा नहीं, WHO के पूर्व भारतीय वैज्ञानिक का बड़ा बयान