13-12-2022, Tuesday
गुजरात में विधानसभा के चुनाव संपन्न होने के बाद वड़ोदरा में 16 दिसंबर को बार एसोसिएशन का चुनाव होने जा रहा है।जिसका प्रसार कैंडिडेट जोरों शोरों से कर रहे हैं। वड़ोदरा के कोर्ट इलाके में इन दिनों सड़क की दोनों और बड़े-बड़े बैनर लगाकर प्रचार किया जा रहा है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के पद के लिए नलिन पटेल और हंसमुख भट्ट दावेदारी कर रहे हैं।पिछली बार हसमुख भट्ट को शिकस्त का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार किया था लेकिन फिर एक बार हसमुख भट्ट अध्यक्ष बनने के दावेदार हैं ऐसे में नलिन पटेल और हसमुख भट्ट के बीच कड़ी टक्कर देखने मिल रही है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल