देशभर में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। कोरोना काल के बीच इस बार ईद उल फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। ईद के पर्व से पहले देश में कोरोना को देखते हुए उलमा भी संजीदा हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPBL), दारूल उलूम देवबंद और देश की कई मस्जिद कमेटियों ने इस बार ईद पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की सलाह दी है। देवबंद ने फतवा जारी किया है और कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए मस्जिद में नमाज अदा करने से बेहतर चाश्त की नमाज यानी घर पर नमाज अदा करना बेहतर है।
शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने लोगों से अपील की कि इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए सादगी के साथ ईद मनाई जाये। मौलाना ने कहा की ईद के दिन गरीबों और जरूरतमंदो का खास ख्याल रखें और उनकी मदद करें ताकि वो खुद को अकेला महसूस न करें। मौलाना ने कहा की ईद की नमाज घरो में पढ़ी जाये ताकि आपकी जान सुरक्षित रहे।
सुन्नी उलमा के साथ शिया धर्मगुरु ने भी मुसलमानों से अपील करते हुए ईद को बेहद सादगी से मनाने की बात कही है। उलमा ने कहा है कि इस ईद अपने से ज्यादा दूसरों की खुशियों का ध्यान रखें।
More Stories
वडोदरा के समा तालाब के पास क्यों हुआ फ्लाईओवर की डिजाइन में परिवर्तन? लागत दुगनी होने से किसका फायदा!
रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत के लिए बने दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
संसद में अंबेडकर को लेकर हंगामा, जानें पूरा मामला