देशभर में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। कोरोना काल के बीच इस बार ईद उल फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। ईद के पर्व से पहले देश में कोरोना को देखते हुए उलमा भी संजीदा हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPBL), दारूल उलूम देवबंद और देश की कई मस्जिद कमेटियों ने इस बार ईद पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की सलाह दी है। देवबंद ने फतवा जारी किया है और कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए मस्जिद में नमाज अदा करने से बेहतर चाश्त की नमाज यानी घर पर नमाज अदा करना बेहतर है।
शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने लोगों से अपील की कि इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए सादगी के साथ ईद मनाई जाये। मौलाना ने कहा की ईद के दिन गरीबों और जरूरतमंदो का खास ख्याल रखें और उनकी मदद करें ताकि वो खुद को अकेला महसूस न करें। मौलाना ने कहा की ईद की नमाज घरो में पढ़ी जाये ताकि आपकी जान सुरक्षित रहे।
सुन्नी उलमा के साथ शिया धर्मगुरु ने भी मुसलमानों से अपील करते हुए ईद को बेहद सादगी से मनाने की बात कही है। उलमा ने कहा है कि इस ईद अपने से ज्यादा दूसरों की खुशियों का ध्यान रखें।
More Stories
साड़ी वाली दीदी आई… शिंदे के बाद वित्तमंत्री बनी कुणाल कामरा के व्यंग का शिकार
ટાઇટેનિકના સૂર: જળસમાધિએ બાંધેલી મનુષ્યતા અને સંગીતની અમર કહાની
राणा सांगा विवाद: आगरा में करणी सेना का उग्र प्रदर्शन, बैरिकेडिंग तोड़ी