02-12-2022, Friday
भारत में e rupee को लॉन्च कर दिया गया है। पहले ही दिन 1.71 करोड़ का लेनदेन हुआ है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के चार प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में डिजिटल रुपये के पायलट परीक्षण की शुरुआत कर दी है। प्रोजेक्ट के लिए चुने गए बैंकों की ओर से 1.71 करोड़ रुपये डिजिटल रुपये की मांंग की गई। इन चार बैंकों में SBI, ICICI, यस बैंक, और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ ग्राहक व्यापारी से लेनदेन कर सकेंगे।
आरबीआई की ओर से जारी किया गया ई-रुपया डिजिटल टोकन रूप में है। इसे केंद्रीय बैंक ही जारी कर सकता है, इसका मूल्य बैंक नोटों के समान ही है। इसे पेपर नोटों की तरह 2000, 500, 200,100, 50 और अन्य वैध डोनोमिनेशन में जारी किया गया है।
यह डिजिटल रुपया एक खास ई वॉलेट में सुरक्षित रहेगा, जिन्हें प्रोजेक्ट के लिए चुने गए बैंकों की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। यह वॉलेट बैंक की ओर से जारी किया जाएगा ।इसकी निगरानी आरबीआई करेगी।
ई-रुपये का इस्तेमाल पर्सन टू पर्सन और व्यक्ति से व्यापारी दोनों तरीके से किया जा सकेगा। इसके इस्तेमाल से यूपीआई और दूसरे ऑनलाइन माध्यम से होने वाले भुगतानों में लगने वाले अनावश्यक चार्जेज से भी छुटकारा मिलेगा।पारंपरिक मुद्रा का यह डिजिटल संस्करण है। जिसका लोग रोजाना उपयोग करते हैं। इस तरीके से आप पैसे को डिजिटल फॉर्मेट में सुरक्षित रख सकते हैं। इससे आपको सुरक्षा तो मिलेगी ही साथ ही सरकार को भविष्य में कम नोट बनाने की जरुरत पड़ेगी ,क्योंकि डिजिटल रुपये को नकद मुद्रा का ही रूप माना जाएगा।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार