21-03-2023, Tuesday
गुजरात के सूरत में कंट्रोल ब्लास्टिंग इंप्लॉजन टेक्निक से 85 मीटर ऊंचे टावर को चंद सेकंड में धराशाई कर दिया गया।
सूरज के उत्राण पावर हाउस का टावर पुराना हो गया होने की वजह से उसे ध्वस्त करने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया था, जिसके तहत आज 85 मीटर ऊंचा टावर चंद सेकेंड में जमींदोज कर दिया गया।यह टावर 30 साल पुराना और 70 मीटर चौड़ा था। टावर में डायनामाइट ब्लास्ट कर टावर को तहस-नहस कर दिया गया।इस ब्लास्ट के लिए 250 किलो डायनामाइट का इस्तेमाल किया गया। कंट्रोल ब्लास्टिंग इंप्लॉजन टेक्निक से यह ब्लास्ट किया गया। सन् 1993 में इस टॉवर का निर्माण किया गया था,जिसे 30 साल पूरे होने पर धराशाई करने का निर्णय लिया गया था, जिसे आखिरकार अब ध्वस्त कर दिया गया है। इस दौरान चुस्त पुलिस बंदोबस्त और सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम भी किया गया।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
महाशिवरात्रि के आसपास देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, गुजरात में पढ़ेगी गर्मी
शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की टूटी सीट को लेकर जताई नाराजगी: एयरलाइन सेवाओं की गुणवत्ता पर उठे सवाल