07-12-2022, Wednesday
गुजरात के वड़ोदरा के सिंधरोट ड्रग्स कांड में शामिल आरोपी के घर से 121 करोड़ का मेफेड्रोन ड्रग्स का जत्था बरामद हुआ है।
गुजरात एटीएस के अधिकारियों ने 29 नवंबर को बड़ौदा के संदर्भ में छापेमारी की थी और वृक्ष बनाने वाली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का पर्दाफाश किया था मामले की जांच में 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं उनसे पूछताछ में अब तक करोड़ों रुपए का ट्रक बरामद हो चुका है मामले की पूछताछ में आरोपी शैलेश कटारिया को साथ रखकर की गई छापेमारी में 24.2 किलोग्राम ड्रग्स बरामद हुआ है ।जिसकी अंदाज कीमत 121.40 करोड है। अब तक इस मामले में 607.6 करोड़ की कीमत का ड्रग्स बरामद हो चुका है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग