06-12-2022, Tuesday
गुजरात के वडोदरा शहर में सिंधरोड से पकड़े गए 500 करोड़ के ड्रग्स मामले की जांच तेज कर दी गई है।
गुजरात के वड़ोदरा निकट सिंधरोट से पिछले दिनों ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ था।इस फैक्ट्री से 500 करोड़ की ड्रग्स भी मिली थी, इस मामले में मुख्य आरोपी को लेकर एटीएस की टीम सयाजीगंज इलाके के पायल कॉम्प्लेक्स पहुंची। यहां पिछले 10 साल से बंद स्टॉक मार्केट के ऑफिस में ड्रग्स का व्यापार चलाया जाता था। पायल कॉम्प्लेक्स से भी बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है।यहाँ से 2 ड्रम भर कर ड्रग्स बरामद की गई होने की खबर है। 2 दिन पहले भी सुभानपुरा इलाके में कचरा पेटी से 8 करोड रुपए का ड्रग्स मिला था। आरोपी द्वारा बताई गई जगह पर एटीएस के पहुंचने से पहले 8 करोड़ के ट्रक्स को कचरा पेटी में फेंक दिया गया था।इस मामले की जांच 12 से ज्यादा ATS अधिकारी कर रहे हैं।
More Stories
कर्ण पिशाचिनी साधना: चमत्कारी तंत्र-मंत्र का अनोखा रहस्य
बांदा से पेरिस तक किसान के बेटे ने दुनिया को दिखाई राह!
सोना छू रहा आसमान, चांदी भी दौड़ में शामिल ; कीमतों की रफ्तार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड