07-04-2023, Friday
शनिवार से सस्ते होंगे CNG और PNG गैस
सरकार ने बदला कीमत तय करने का फॉर्मूला
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पाइप्ड नेचुरल गैस,और कॉम्प्रेस्ड नेचुरल गैस के दाम, तय करने के नए फॉर्मूले को, मंजूरी दे दी। गैस की कीमत को, इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड के, इंडियन बास्केट से जोड़ दिया गया है।इस फैसले के बाद, शनिवार 8 अप्रैल से CNG, और PNG दोनों के दाम,कम हो सकते हैं। इससे PNG की कीमत में, करीब 10%,और CNG की कीमत में,5 से 6 रुपए प्रति किलो की, कमी आने का अनुमान लगाया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने, इस पर कहा की, ‘घरेलू नेचुरल गैस की, कीमत को अब अंतरराष्ट्रीय हब गैस की,जगह इंपोर्टेड क्रूड के साथ, लिंक कर दिया गया है। गैस की कीमत अब,भारतीय क्रूड बास्केट के, अंतरराष्ट्रीय दाम का 10% होगी। ये हर महीने, तय किया जाएगा।’
ठाकुर ने कहा कि नया फॉर्मूला कंज्यूमर्स और प्रोड्यूसर्स दोनों के हितों के बीच बैलेंस बनाएगा। अभी, गैस की कीमतें न्यू डोमेस्टिक गैस प्राइसिंग गाइडलाइन्स, 2014 के अनुसार तय की जाती है। कीमतों में बदलाव 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर को होता है।
More Stories
Apple और Google को टक्कर देने वाला है ये नया फोन, जानिए इसकी डिटेल्स!
क्या गुजरात 2036 ओलिंपिक की मेज़बानी हासिल कर सकता है?अहमदाबाद की दावेदारी पर सबकी नज़रें
छठ पूजा का दूसरा दिन: जानें खरना के दिन की विशेषताएँ, विधि और महत्व