कोरोना बीमारी से जैसे-तैसे निकल कर आए कांग्रेस के अग्रणी नेता भरतसिंह सोलंकी अपनी पत्नी रेशमा सोलंकी से तलाक मांग रहे हैं, लेकिन पत्नी उन्हें तलाक देने के लिए तैयार नहीं है।इस मामले भरतसिंह सोलंकी ने अखबार में अपने वकील के जरिए एक नोटिस छपवाया है, जिसमें लिखा गया है कि उनकी पत्नी 4 साल से उनके साथ नहीं रहती है, एसे में उनके किसी भी तरह के व्यवहार के जिम्मेदार वह नहीं है। वहीं पत्नी रेशमा सोलंकी ने भी अपने वकील के जरिए अखबार में नोटिस छपवा कर बताया है कि जब मेरे पति कोरोना से पीड़ित थे,मैंने उनकी खूब सेवा की है,लेकिन कोरोना के बाद उनका मानसिक स्वास्थ्य खराब हो गया है और अब वह मुझे साथ रखने के लिए तैयार नहीं है। पत्नी ने यह भी कहा है कि भरतसिंह सोलंकी उन पर तलाक देने का दबाव बना रहे हैं।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार