कोरोना बीमारी से जैसे-तैसे निकल कर आए कांग्रेस के अग्रणी नेता भरतसिंह सोलंकी अपनी पत्नी रेशमा सोलंकी से तलाक मांग रहे हैं, लेकिन पत्नी उन्हें तलाक देने के लिए तैयार नहीं है।इस मामले भरतसिंह सोलंकी ने अखबार में अपने वकील के जरिए एक नोटिस छपवाया है, जिसमें लिखा गया है कि उनकी पत्नी 4 साल से उनके साथ नहीं रहती है, एसे में उनके किसी भी तरह के व्यवहार के जिम्मेदार वह नहीं है। वहीं पत्नी रेशमा सोलंकी ने भी अपने वकील के जरिए अखबार में नोटिस छपवा कर बताया है कि जब मेरे पति कोरोना से पीड़ित थे,मैंने उनकी खूब सेवा की है,लेकिन कोरोना के बाद उनका मानसिक स्वास्थ्य खराब हो गया है और अब वह मुझे साथ रखने के लिए तैयार नहीं है। पत्नी ने यह भी कहा है कि भरतसिंह सोलंकी उन पर तलाक देने का दबाव बना रहे हैं।
More Stories
अहमदाबाद में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने से मचा हड़कंप
प्रभास की ‘Salaar 2’ होगी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक: Prashanth Neel
पुणे में बेकाबू डंपर ने 9 लोगों को कुचला, मचा मौत का तांडव!