CATEGORIES

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Tuesday, May 6   1:04:20
3-e1615026670348-1024x625

दीदी के करीबी दिनेश त्रिवेदी की भाजपा में एंट्री, नड्डा की मौजूदगी में भाजपा से जुड़े

06 Mar. West Bengal: पश्चिम बंगाल में इस वक़्त चुनावी माहौल गरमाया हुआ है और पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले मुक्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को करारा झटका लगा है। TMC के पूर्व राज्यसभा सांसद और ममता बनर्जी के करीबी माने जानेवाले दिनेश त्रिवेदी ने शनिवार को भाजपा में अपनी एंट्री कर ली है। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित रहे।

12 फरवरी को दिया था अपना इस्तीफा

त्रिवेदी को ममता का बेहद करीबी नेता माना जाता है। त्रिवेदी ने 12 फरवरी को बजट सत्र के दौरान खुद के इस्तीफे का ऐलान कर दिया था। वह पिछले 2 महीने से पार्टी से दूरी बनाये हुए थे। TMC ने त्रिवेदी के फैसले को पार्टी और जनता के साथ विश्वासघात बताया था।

भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ने तृणमूल कांग्रेस को नकार दिया है। राज्य की जनता तरक्की चाहती है, वो हिंसा और भ्रष्टाचार नहीं चाहती। राजनीति कोई ‘खेला’ नहीं होता, ये एक गंभीर चीज है। खेलते-खेलते दीदी अपने आदर्श भूल गई हैं।

वहीं, नड्‌डा ने कहा कि जब मैं त्रिवेदी की बात करता था, तो मैं हमेशा कहता था कि वे एक अच्छे व्यक्ति हैं, लेकिन गलत पार्टी में हैं। इसे वे खुद भी महसूस करते थे। अब सही व्यक्ति सही पार्टी में है, जहां हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनका उपयोग देश की सेवा में कर सकेंगे।

ममता सरकार की जमकर की आलोचना

इस्तीफा देने के बाद त्रिवेदी ने कहा था कि बंगाल में बहुत ज्यादा हिंसा और भ्रष्टाचार है। मैं बंगाल से TMC सांसद हूं। वहां TMC का शासन है, लेकिन अगर मैं कुछ नहीं कर सकता तो मुझे यहां (राज्यसभा) क्यों बैठना चाहिए? यह विचार आते ही मुझे लगा कि यहां बैठने की कोई वजह नहीं है। या तो मैं चीजों को सही करता हूं या कोशिश करता हूं। मैंने पूरी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुआ।

सौरव गांगुली और मिथुन चक्रवर्ती भी थाम सकते हैं बीजेपी का दामन

विधानसभा चुनाव से पहले 7 मार्च बंगाल की राजनीति के लिए बड़ी तारीख हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में बड़ी रैली करने वाले हैं। इस रैली में BCCI प्रेसीडेंट सौरव गांगुली का भाजपा में शामिल होना तय है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस दिन सौरव के साथ-साथ मिथुन चक्रवर्ती, प्रोसेनजीत समेत बंगाल की कई नामी हस्तियां भाजपा में शामिल होंगी। सूत्रों ने बताया कि गांगुली को भाजपा में लाने की पटकथा दिसंबर 2019 में ही लिखी जा चुकी थी। तब के पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने PM मोदी की सहमति के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी थी।

8 फेज में होंगे बंगाल के चुनाव

पश्चिम बंगाल में इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है। मतगणना 2 मई को की जानी है।