03-12-2022, Sunday
लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव मनाने के लिए वड़ोदरा तैयार है और लोकतंत्र के उत्सव में शरीक होने वाले मतदाता को फ्री में खमण खिलाने का ऑफर भी दिया गया है।
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 का दूसरा चरण कल प्रस्तावित है जिसमें बड़ोदरा शहर जिला की 10 सीटें भी शामिल है।वडोदरा में लोगों में मतदान का उत्साह बढ़ाने के लिए और लोकतंत्र के उत्सव में ज्यादा से ज्यादा लोग सहभागी बने इस आशय के साथ वड़ोदरा के कारेलीबाग में जलाराम मंदिर निकट चलने वाले दिलीप खमण हाउस की ओर से मतदाताओं को एक खास ऑफर दिया गया है। यहां मतदान करके आने वाले नागरिकों को एक प्लेट खमण फ्री में खिलाया जाएगा और लोकतंत्र के उत्सव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
More Stories
घरेलू महिलाएं भी कर सकती हैं बचत: जानिए स्मार्ट सेविंग्स के तरीके!
कठुआ का खौफनाक एनकाउंटर: 3 आतंकी ढेर, 4 वीर जवान शहीद, जैश के साये में फिर साजिश की गूंज
Inayat Verma: 11 साल की छोटी उम्र में 13 करोड़ की नेटवर्थ, बनी बॉलीवुड की सबसे चमकती बाल कलाकार!