अभी बंगाल के चुनाव की हवा थमी ही थी तब तक पोल की गिनती खत्म होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं पर टीएमसी द्वारा हमला करने की ख़बर सामने आ रही है।
सोमवार, यानी विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के कुछ समय बाद से ही भाजपा कार्यकर्ताओं के घायल होने, और बेवजह हमला होने या उनके दफ़्तर पर हमला होने की ख़बर सामने आती रही है। जिसके बाद अभी 24 घंटो में करीबन 6 कार्यकर्ताओं के बुरी तरह से घायल पाए गए हैं।
चुनाव के बाद से अभी तक की खबरें के अनुसार इन हमलों की खबरें ज्यादातर दक्षिण और उत्तर बंगाल से आ रहीं है, और तो और इतना ही नहीं अभी लगभग बंगाल के सभी निर्वाचन क्षेत्रों से खबरें आ रही हैं।
अभी, कुछ ही समय में बीजेपी कार्यकर्ता बंगाल के दौरे पर जा रहें हैं और वहां घायल हुए कुछ कार्यकर्ताओं से इन सभी घटना के बारे में बातचीत कर वहा का जाएज़ा लेंगे।।
More Stories
संसद में Raghav Chaddha का गरजता बयान: ‘टैक्स इंग्लैंड जैसा, सुविधाएं सोमालिया से भी बदतर!’
सूर्य ग्रहण 2025: 100 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग! जानिए कब और कैसे दिखेगा ये अनोखा नज़ारा
अब Chat GPT से बनाएं Ghibli जैसी खूबसूरत पेंटिंग्स – बस एक क्लिक में!