यह महामारी का भयंकर और सबसे दर्दनाक मंजर अभी भारत में जारी है।
लेकिन UP राज्य से बहुत ही दुखद तस्वीरें सामने आ रहीं है, जो इतना तो साफ बाया करती हैं, की जहां आज के समय में जिंदा लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है, और मुर्दों को अपनी अंतिम यात्रा नसीब नही हो रही है। ये कैसा सिस्टम बन गया है जो अपनों को मरने के बाद भी सम्मान नहीं दे पा रहा। मौत के बाद लाश की अंतिम यात्रा निकाली जाती है, लेकिन उत्तर प्रदेश में जो तस्वीरें आईं हैं वो सिस्टम की अंतिम यात्रा है।।
पहली घटना UP के शामली की है, जहां एक औरत की को शमशान घाट तक पहुंचने के लिए जब कोई नही था, और तो और लोग मदद के लिए भी इतरा रहे थे, तब नगर निगम ने उस लाश को कूड़े की गाड़ी में भिजवा दिया था।।
इतना ही नहीं, दूसरी घटना गोरखपुर जिले की है, जहां एक आदमी का शव शमशान घाट तक ले जाने के लिए एक ठेले का इंतेज़ाम किया गया था। एंबुलेंस के लिए फोन किया लेकिन नहीं मिली। मजबूरन दामाद ने ठेला उठाया और शव लेकर श्मशान घाट पहुंच गए। यहां इस तस्वीर में दो लोगों ने उनकी मदद की और लाश को नीचे उतारा।
और तीसरी घटना और भी आशचर्य करने वाली सामने आई है। यह घटना ललितपुर जिले की है, जहां आजकल तो बहुत बुरा माहोल बना हुआ है। यहां एक लाश सही से जल भी नहीं पाती कि दूसरी पहुंच जाती है। इस आपाधापी में कई लाशें अधजली रह जाती हैं। फिर इन्हें कुत्ते नोंचने लगते हैं।
More Stories
Positive Story: नजर बदलों, जीवन अपने आप बदल जाएगा…
Indian coffee in spot light
World Braille Day 2025: ब्रेल की क्रांतिकारी कहानी