CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Tuesday, January 21   10:54:28
1-1 (2)

PM मोदी की बैठक से दीदी ने किनारा किया, शाम 6.30 बजे राज्यों के CM से कोरोना पर होगी चर्चा

08 Apr. West Bengal: पश्चिम बंगाल में इन दिनों विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं तो वहीं एक ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक से किनारा कर लिया है। आज शाम 6.30 बजे कोरोना महामारी को लेकर होने वाली इस मीटिंग में बंगाल से राज्य के मुख्य सचिव हिस्सा लेंगे। इससे पहले 17 मार्च को हुई बैठक में भी ममता बनर्जी ने खुद को अलग कर लिया था। पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार अभियान के चलते दोनों नेताओं के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है जिसका असर अब सरकारी कार्यक्रमों में भी दिखने लगा है।

वैक्सीनेशन पर भी चर्चा की जा सकती है

दो दिन पहले प्रधानमंत्री ने कोरोना के हालात पर रिव्यू मीटिंग की थी। इसके बाद अधिकारियों को कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे। उम्मीद की जा रही है कि राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी वैक्सीनेशन पर भी चर्चा करेंगे।

वैक्सीन को लेकर केंद्र और राज्यों में तकरार

महाराष्ट्र ने टीके की कमी की शिकायत की है। साथ ही इसकी क्षमता पर भी सवाल उठाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने महाराष्ट्र के लिए कहा कि वहां की सरकार अपनी नाकामियां छिपाने के लिए हम पर आरोप लगा रही है। महाराष्ट्र में हालात वहां की सरकार की गलतियों की वजह से बिगड़े हैं और सरकार गलतियां दोहराती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब, महाराष्ट्र और दिल्ली सरकार को चिट्ठी लिखकर वैक्सीनेशन बढ़ाने की बात कही है।

महाराष्ट्र के CM मोदी की बैठक में रखेंगे ये 4 मांगें

1. हर रोज 6 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जाए
2. रेमीडेसीवीर की कीमत पर नियंत्रण लगाया जाए
3. ऑक्सीजन की सप्लाई पड़ोसी राज्यों से बढ़ाई जाए
4. खराब पड़े वेंटीलेटर के लिए तकनीकी मदद दी जाए

देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड केस दर्ज किये गए

देश में बुधवार का रिकॉर्ड 1 लाख 26 हजार 265 लोगों के संक्रमित होने का आंकड़ा दर्ज किया गया। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 1.29 करोड़ से ज़्यादा हो गया है। सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, केरल, पंजाब, दिल्ली कर्नाटक और एमपी से आ रहे हैं। महाराष्ट्र में केंद्र ने अपनी 30 स्पेशल टीमें भी भेजी हैं। उधर, मध्य प्रदेश में हर जिले में संडे लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। यहां बुधवार को ऑक्सीजन की कमी से 5 मरीजों की मृत्यु हो गई।