अभी पश्चिमी बंगाल के चुनाव के परिणाम की हवा ठंडी भी नही हुई थी, की कल यानी बुधवार को पश्चिमी बंगाल को अपनी मुख्यमंत्री मिल गई हैं। बंगाल में तीसरी बार बनी मुख्य्मंत्री ममता बनर्जी को पदभार संभाला कुछ ही घंटे हुए थे की अब उन्होंने 29 शीर्ष पुलिस अधिकारियों को तबादला कर दिया है।
ममता बैनर्जी ने आयोग की तरफ से हटाए गए अपने ट्रस्टी अधिकारियों को दोबारा तैनात कर दिया है, और साथ ही में, कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक देबाशीष धर को निलंबित कर दिया। इसी के साथ ही, धर की जगह के. कनन को तैनात किया गया है, जिन्हें चुनावों में निर्वाचन आयोग ने अनिवार्य वेटिंग पर भेज दिया था।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग