अभी पश्चिमी बंगाल के चुनाव के परिणाम की हवा ठंडी भी नही हुई थी, की कल यानी बुधवार को पश्चिमी बंगाल को अपनी मुख्यमंत्री मिल गई हैं। बंगाल में तीसरी बार बनी मुख्य्मंत्री ममता बनर्जी को पदभार संभाला कुछ ही घंटे हुए थे की अब उन्होंने 29 शीर्ष पुलिस अधिकारियों को तबादला कर दिया है।
ममता बैनर्जी ने आयोग की तरफ से हटाए गए अपने ट्रस्टी अधिकारियों को दोबारा तैनात कर दिया है, और साथ ही में, कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक देबाशीष धर को निलंबित कर दिया। इसी के साथ ही, धर की जगह के. कनन को तैनात किया गया है, जिन्हें चुनावों में निर्वाचन आयोग ने अनिवार्य वेटिंग पर भेज दिया था।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल