22-04-2023, Saturday
मॉब लिंचिंग पीड़ितों को एक समान मुआवजा देने की मांग
सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार की एक समान मुआवजे की याचिका
धर्म के आधार पर दिया जाता है मुआवजा : याचिकाकर्ता
सुप्रीम कोर्ट में हेट क्राइम और मॉब लिंचिंग के सभी पीड़ितों को एक समान मुआवजा देने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की गई। ये याचिका ‘इंडियन मुस्लिम फॉर प्रोग्रेस एंड रिफॉर्म्स’ ने लगाई थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। इस मामले में सुनवाई 8 हफ्ते बाद होगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों से इस याचिका पर जवाब मांगा है।
याचिका में कहा गया कि राज्य मुआवजा देने के मामले में भेदभावपूर्ण और मनमाना रवैया अपनाते हैं। पीड़ितों के परिवारों को उनके धर्म के हिसाब से मुआवजा देने का ट्रेंड देखा गया है। कई मामलों में जब पीड़ित दूसरे धर्मों से थे तो ज्यादा मुआवजा दिया गया। वहीं, अल्पसंख्यक समुदाय के पीड़ितों को काफी कम मुआवजा दिया गया।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग