भारत में मिला कोरोना का वैरिएंट डेल्टा सुपर इन्फेक्शियस है। इसने ही भारत में 1.80 लाख से ज्यादा लोगों की जान ली है। भारत में कोरोना के वैरिएंट्स की स्टडी के लिए बने SARS-CoV-2 जीनोमिक कंसोर्टिया (INSACOG) और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) के वैज्ञानिकों ने स्टडी के आधार पर दावा किया है कि अब तक कोरोना के अल्फा (यूके में मिले) वैरिएंट को सबसे ज्यादा इन्फेक्शियस माना जा रहा था। भारत में मिला डेल्टा (डबल म्यूटेंट) वैरिएंट उससे भी 50% ज्यादा इंफेक्शियस है।

More Stories
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता
हैवान बना बेटा ; मटन के लालच में मां की कर दी हत्या, कलेजा निकाल तवे पर भूनकर खाया
क्या ममता बनर्जी की राजनीति में बदलाव लाएगा भगवा प्रभाव? जानिए 2026 के चुनाव का बड़ा खेल!