CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Monday, March 31   7:58:24

Delhi Bhatra Hospital Case: 8 dies due to shortage of oxygen

इस कोरोना काल की नई लहर के बीच एक बड़ी ही दुखद घटना सामने आ रही है।
दिल्ली के बात्रा अस्पताल में एक डॉक्टर समेत 8 मरीजों ने कोरोना के चलते अपना दम तोड़ा। इन सभी लोगों के मृत्यू का कारण ऑक्सीजन की कमी रही थी।
ऐसा बताया जा रहा है की जल्द ही 5 ओर मरीज़ ऑक्सीजन की कमी के चलते अपना दम तोड सकते हैं।
वहाँ के अधिकारियों का ऐसा कहना है की उन्होंने एक हफ्ते पहले ही SOS आपातकालीन संदेश के ज़रिए दिल्ली सरकार से ऑक्सीजन सिलेंडर देने की मांग सामने रखी थी, लेकिन दिल्ली सरकार इसमें बिलकुल नाकामयाब रही, जिस वजह से आज इस घटना ने ऐसा रूख बना लिया।
आपको बता दें कि, कुछ ही दिनों पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अस्पतालों का जायेज़ा लेने के बाद ट्वीट कर के सरकार को साझा किया था की दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी सी महसूस हो रही है, और इस पर जल्द ही कुछ किया जाए। लेकिन इसके बावजूद आज तक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है।