CATEGORIES

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Tuesday, May 6   11:46:27

रक्षा मंत्री ने कहा: लद्दाख में सेनाएं हटाने पर चीन के साथ समझौता हुआ

11 Feb. New Delhi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में यह जानकारी देते हुए कहा, ‘भारत और चीन की सेनाएं लद्दाख में LAC से हटने को तैयार हो गई हैं। उन्होंने कहा, ‘पैंगॉन्ग के नॉर्थ और साउथ इलाके में डिसएंगेजमेंट का समझौता हो गया है। हालांकि, अभी भी कुछ इश्यूज बचे हैं। यूँ तो चीन के साथ बातचीत में हमने कुछ खोया नहीं है।’

राजनाथ सिंह ने बताया कि भारतीय सेना ने सभी चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया है। कई इलाकों को चिह्नित किया गया है, जहां हमारी सेनाएं मौजूद हैं। लद्दाख की ऊंची चोटियों पर भी हमारी सेनाएं मौजूद हैं, इसलिए हमारा तेज बना हुआ है। जिन शहीदों के पराक्रम पर डिसएंगेजमेंट आधारित है, उन्हें यह देश याद रखेगा।

रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन द्वारा पिछले साल अप्रैल-मई के दौरान पूर्वी लद्दाख की सीमा के पास भारी मात्रा में सैनिक और गोला-बारूद इकट्ठा कर लिये गये थे। चीन ने LAC के पास कई बार ट्रांसग्रेशन का भी प्रयास किया था। हमारी सेना ने उन सभी सशस्त्र प्रयासों का उपयुक्त जवाब दिया। इस सदन के साथ पूरे देश ने उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी, जिन्होंने सीमा की रक्षा करते हुए बलिदान दिया था।

राजनाथ ने यह भी बताया कि पिछले साल सितंबर से भारत-चीन के बीच मिलिट्री और डिप्लोमैटिक बातचीत जारी है। हमारा लक्ष्य है कि LAC पर डिसएंगेजमेंट और यथास्थिति बरकरार हो, ताकि शांति और ट्रैंक्वैलिटी दोबारा स्थापित हो सके।