CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Sunday, January 26   6:17:26

6 दिन बाद महासागर से निकाला टाइटन पनडुब्बी का मलबा

29-06-2023, Thursday

सबमरीन में टुकड़ों में मिले मानव अवशेष

सबमरीन में बैठकर टाइटैनिक का मलबा देखने गए थे 5 टूरिस्ट

टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने गई टाइटन सबमरीन का मलबा बुधवार को कनाडा के सेंट जॉन पोर्ट पर लाया गया। विस्फोट के 6 दिन बाद इसे अटलांटिक महासागर से निकाला गया है। न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, यूएस कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने सबमरीन के मलबे में मानव अवशेष मिलने की बात कही है। इन अवशेषों को मेडिकल टीम के पास जांच के लिए भेजा जाएगा।

BBC के मुताबिक पनडुब्बी के मलबे में लैंडिंग फ्रेम, रियर कवर सहित 5 हिस्से बरामद किए गए हैं। कोस्ट गार्ड ने बताया कि पनडुब्बी का काफी सारा मलबा अभी टाइटैनिक जहाज के पास है। उसे भी जल्द ही निकालने की कोशिश की जाएगी। पनडुब्बी के मलबे की फॉरेंसिक जांच कर ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी की उसमें विस्फोट क्यों हुआ था।