CATEGORIES

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Thursday, May 8   8:46:04

Latehar: Security personnel inspect the site of an explosion in a Maoist-affected area in Latehar on Wednesday. PTI Photo (PTI6_21_2017_000185B) *** Local Caption ***

दंतेवाड़ा नक्सली हमले की जांच जारी

27-04-2023, Thursday

किराए के वाहन में जा रहे थे पुलिसकर्मी

गृह मंत्री अमित शाह ने की मुख्यमंत्री बघेल से बातचीत

छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में जिस वाहन में पुलिसकर्मी सवार थे, वह किराए पर ली गई थी। दंतेवाड़ा में तैनात एक सीनियर पुलिस अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मंगलवार रात दरभा संभाग में नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली, जिसके बाद जिला मुख्यालय से करीब 200 पुलिसकर्मी निकले थे।बुधवार सुबह अरनपुर से करीब 7 किमी दूर नहडी गांव के पास पेट्रोलिंग टीम और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ। इसमें दो संदिग्ध नक्सलियों को पकड़ा गया। एनकाउंटर के बाद पुलिसकर्मियों का काफिला अपने बेस की ओर लौट रहे था। वाहनों के बीच करीब 100-150 मीटर का फासला था। नक्सलियों ने काफिले में दूसरे पर नंबर पर चल रहे वाहन को टारगेट कर ब्लास्ट कर दिया।
ब्लास्ट के बाद आगे और पीछे के वाहनों में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला और जंगल के दोनों तरफ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल से बात की और हालात के बारे में जानकारी ली। साथ ही केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।