05-11-22
कार चला रही डॉक्टर के पति ने दी जानकारी
गाड़ी की लेन बदलने के लिए नहीं थी जगह
टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की 4 सितंबर को कार एक्सीडेंट में मौत हुई थी। हादसे के समय कार ड्राइव कर रहीं डॉक्टर अनायता के पति डेरियस पंडोले ने पुलिस को बताया कि पत्नी कार को हाईवे की थर्ड लेन में चला रही थीं। पुल के पास सड़क संकरी हो गई और थर्ड लेन सेकेंड लेन में मर्ज हो गई। पुल से पहले साइरस की गाड़ी के आगे चल रही एक कार ने लेन बदली। मर्सिडीज ड्राइव कर रही अनायता ने भी सेकेंड लेन में जाने की कोशिश की, लेकिन वहां एक ट्रक चल रहा था। इस वजह से वह ऐसा नहीं कर सकीं।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल