21-04-2023, Friday
चेन्नई के पास टेबल टाॅपर बनने का मौका
इ़ंडियन प्रीमियर लीग में आज सीजन का 29वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा। चेन्नई को अब तक 5 मैच में 3 जीत और 2 हार मिली है। वहीं, हैदराबाद 5 में से 2 मैच जीता है।
अब तक खेले 5 मुकाबलों में चेन्नई को 2 मैच में हार और 3 मैच में जीत मिली है। चेन्नई टेबल में राजस्थान और लखनऊ से नीचे 6 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। अगर चेन्नई ज्यादा मार्जिन से मैच जीत जाता है तो वह 8 पाॅइंट्स के साथ पहले नंबर पर आ जाएगा।
More Stories
ऑपरेशन ब्रह्म: भारत की एक रणनीतिक सफलता और म्यांमार से संबंधों का नया दौर
संस्कृति, विचारधारा और राजनीति का संगम – प्रधानमंत्री मोदी की आरएसएस मुख्यालय यात्रा
पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड… ”मेरी हत्या हो सकती है” – ग्वालियर में पति का धरना, प्रशासन से मांगी सुरक्षा