20-04-2023, Thursday
वंदे भारत ट्रेन से एक बार फिर गाय के टकराने का मामला सामने आया है। इस हादसे में न केवल गाय की जान गई है बल्कि एक बुजुर्ग को भी अपनी जीवन से हाथ धोना पड़ा है। यह मामला राजस्थान के अलवर जिले से आया है। बता दें कि राजस्थान के अलवर में कालीमोरी फाटक के पास वंदे भारत एक्सप्रेस से गाय टकरा गई।ट्रेन से टकराकर गाय करीब 30 मीटर दूर जाकर गिरी। यह गाय घटनास्थल के पास मौजूद एक बुजुर्ग के ऊपर जा गिरी। इस हादसे में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग