20-04-2023, Thursday
वंदे भारत ट्रेन से एक बार फिर गाय के टकराने का मामला सामने आया है। इस हादसे में न केवल गाय की जान गई है बल्कि एक बुजुर्ग को भी अपनी जीवन से हाथ धोना पड़ा है। यह मामला राजस्थान के अलवर जिले से आया है। बता दें कि राजस्थान के अलवर में कालीमोरी फाटक के पास वंदे भारत एक्सप्रेस से गाय टकरा गई।ट्रेन से टकराकर गाय करीब 30 मीटर दूर जाकर गिरी। यह गाय घटनास्थल के पास मौजूद एक बुजुर्ग के ऊपर जा गिरी। इस हादसे में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।
More Stories
म्यांमार में भूकंप की भीषण त्रासदी; सैकड़ों मस्जिदें ध्वस्त,चौथे दिन मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार
हमेशा खुश कैसे रहें और तनाव को दूर कैसे करें
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर