10-04-2023, Monday
भारत में बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर सरकार भी चिंतित है, देश भर में आज मॉकड्रिल का आयोजन कर कोरोनावायरस से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गई। गुजरात की राजधानी गांधीनगर की सिविल हॉस्पिटल में भी मॉकड्रिल आयोजित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने खुद सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर तैयारी और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। हॉस्पिटल में वेंटीलेटर ऑक्सीजन आईसीयू समेत की सुविधाओं का मुआयना किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने मास्क पहनने पर भी जोर दिया।
गुजरात के सूरत की सिविल हॉस्पिटल में भी मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।जिसमें बढ़ रहे संक्रमण से निपटने की व्यवस्था को फिर एक बार परखा गया। सूरत सिविल हॉस्पिटल में फिलहाल 50 बेड का कोविड वार्ड बनाया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर 900 बेड तक बढ़ाया जा सकता है।
गुजरात के अरवल्ली में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। संभवतः कोरोना की दहशत को लेकर की गई मॉकड्रिल में ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू और दवाई के स्टॉक की जांच की गई।
More Stories
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…
Coldplay कॉन्सर्ट से मुंबई-अहमदाबाद Airfare 22000 के पार, ट्रेनों में 300 से अधिक वेटिंग
कोलकाता के काली मंदिर पहुंचे गंभीर, आज ईडन गार्डन्स में पहला टी-20 मुकाबला