NIH ने कहा कि कोवाक्सिन लगवाने वाले लोगों के रक्त सीरम के दो अध्ययनों के परिणाम बताते हैं कि यह टीका ऐसे एंटीबॉडी विकसित करता है, जो SARS-COV-2 के B.1.1.7 (Alpha) और B.1.617 (Delta) स्वरूपों को प्रभावी तरीके से बेअसर करते हैं, ये स्वरूप सबसे पहले ब्रिटेन और भारत में पाए गए थे।
देश की स्वदेशी कंपनी भारत बायोटेक की ओर से बनाई गई कोरोना वैक्सीन कोवाक्सिन कोविड वायरस के अल्फा और डेल्टा वैरिएंट पर भी असरदार है। अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य शोध संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) ने इस बात का दावा किया है। संस्था ने बताया कि दो शोधों के डाटा के आधार पर ये दावा किया जा रहा है।
More Stories
गुजरात में बेमौसम बारिश का कहर, 14 लोगों और 26 पशुओं की मौत, सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील
युद्ध की आहट के बीच भारत की तैयारी ; 54 साल बाद 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल ……रूस से आ रहा तमल जंगी जहाज
वडोदरा में 80 किमी की रफ्तार से आए तूफान ने मचाई तबाही ; 100 से अधिक पेड़ गिरे, 3 की मौत , पूरे राज्य में रेड अलर्ट!