24-03-2023, Friday
₹644 करोड़ लागत से बनेगा अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे
प्रधानमंत्री मोदी के हाथों उद्घाटन
PM मोदी के हाथों आज वाराणसी में 18 अरब के 28 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है। अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे का निर्माण स्विट्जरलैंड की कंपनी बर्थोलेट और नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड (NHLPL) मिलकर करेंगी। NHLPL के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि भारत तीसरा देश और वाराणसी भारत का पहला शहर होगा, जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोप-वे का इस्तेमाल किया जाएगा।अभी बोलीविया के लापाज और मेक्सिको में अर्बन ट्रांसपोर्ट के लिए रोप-वे का इस्तेमाल किया जा रहा है। रोप-वे में कुल 150 केबल कार या ट्रॉलियां होंगी। जो सड़क से 164 फीट ऊंचाई पर दौड़ेगी। हर डेढ़ से दो मिनट पर यात्रियों के लिए ट्रॉली उपलब्ध रहेगी। एक ट्रॉली पर 10 पैसेंजर सवार होंगे। एक दिशा में एक घंटे में 3,000 लोग यात्रा कर सकेंगे। यानी 6,000 लोग दोनों दिशा से एक घंटे में आ-जा सकेंगे।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की टूटी सीट को लेकर जताई नाराजगी: एयरलाइन सेवाओं की गुणवत्ता पर उठे सवाल
#GetOutModi बनाम #GetOutStalin: सोशल मीडिया पर छिड़ी सियासी जंग!