12 Fe. Vadodara: विश्व में फैले कोरोना जैसी महामारी को लेकर इस बार वैलेंटाइन डे पर इसका प्रभाव पड़ा है। देश में गुलाब की निकास पर बुरा असर हुआ है।
अब जबकि वैलेंटाइन डे के बीच महज 2 दिन रह गए हैं, ऐसे में वैलेंटाइन डे पर कोरोना का कुप्रभाव सामने आया है। कोरोना के कारण भारत देश से कई वस्तुओं के निकास पर कुप्रभाव पड़ा है। प्रेम के प्रतीक गुलाब की भी निकास भारत से यूके ,यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में की जाती रही है। पिछले वर्ष एक करोड़ से अधिक गुलाब की निकासी हुई थी।
इससे प्रतिवर्ष 28 से 30% आय वैलेंटाइन के मौसम में होती है ।कोरोना के कारण फूलों की निकास पर खर्च दोगुना हो गया है, और मांग भी कम हो गई है ।यू इस साल वैलेंटाइन डे पर गुलाब विदेशों में बहुत कम जाएंगे।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग