13 Jan. Vadodara: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया की बनायीं हुई कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद देश के हर एक कोने तक वैक्सीन को पहुँचाया जा रहा है। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, गांधीनगर, भावनगर तक इस वैक्सीन को पहुंचा दिया गया है। आज भी कई जगह वैक्सीन के खेप की डिलेवरी की गयी है। आज वड़ोदरा सहित सूरत और राजकोट में भी वैक्सीन पहुँच चुकी है। वड़ोदरा में 94,500 डोज़ मुहैया कराये गए हैं। यह वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स और पुलिस कर्मियों को इस्तेमाल के लिए दी जाएगी।
विधान सभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने पत्रकार परिषद् में कहा, ‘सभी वैज्ञानिकों को धन्यवाद करता हूँ की उन्होंने इस वैक्सीन की सोध की और कम से कम दाम पर बेचीं जायेगी। टीकाकरण की मॉनिटरिंग के लिए स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी और पुलिस कर्मियों को मुफ्त में दी जायेगी। विश्व में सस्ती वैक्सीन बनायीं जो एक अद्भुत बात है… ये एक आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम है। ये वैक्सीन पूरी तरह सेफ है। जब ये वैक्सीन पूरी तरह से सफल होगी तो जो संक्रमण का खतरा कम हो जायेगा। जहाँ विदेशों में लोकडाउन चल रहा है वहां भारत इस विप्पति से बहार आ रहा है। इससे देश जीतेगा, गुजरात जीतेगा।’
आज वड़ोदरा सहित 6 जिले जिसमें पंचमहाल, दाहोद, छोटा उदेपुर, महिसागर, नर्मदा और भरूच शामिल है, वहां आज वैक्सीन पहुंचाई जाएँगी। इस वैक्सीन को ज़रूरत के अनुसार इसका जिलों में वितरण किया जायेगा।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार