कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। दुनियाभर में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के केस में 20% की बढ़ोतरी देखी गई है। WHO का कहना है कि कोरोना के केस बढ़ने से नए वैरिएंट के आने का खतरा भी बढ़ा है।
एक्सपर्ट बताते हैं कि हर एक इन्फेक्शन वायरस को म्यूटेट होने का मौका देता है, जबकि ओमिक्रॉन इतना तेजी से फैल रहा है कि उसने नए वैरिएंट के लिए पूरा माहौल तैयार कर दिया है। यह नेचुरल इम्यूनिटी के साथ-साथ वैक्सीन को भी चकमा दे रहा है और लोगों को संक्रमित कर रहा है।
एक्सपर्ट का कहना है कि नए वैरिएंट माइल्ड होंगे या और ज्यादा गंभीर, अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। ऐसे में अभी ये कहना कि कोरोना पैन्डेमिक अब एंडेमिक की ओर बढ़ रहा है, सही नहीं होगा।
वहीं, WHO का कहना है कि जब तक दुनियाभर के सभी देशों में एक समान स्पीड से वैक्सीन नहीं लगेगी, नए वैरिएंट के आने का खतरा बना रहेगा।
जरूरी नहीं कि आने वाला वैरिएंट ओमिक्रॉन से हल्का हो
हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि हम ये नहीं कह सकते हैं कि कोरोना के आने वाले वैरिएंट ओमिक्रॉन से हल्के होंगे। साथ ही इस पर वैक्सीन कितनी कारगर होगी। बोस्टन यूनिवर्सिटी के महामारी विज्ञानी लियोनॉर्डो मार्टिनस कहते हैं कि ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने के कारण वायरस का और ज्यादा म्यूटेशन होगा, जो नए और खतरनाक वैरिएंट के आने की वजह बनेगा।
आंकड़े भी इसी ओर इशारा कर रहे हैं। मध्य नवंबर के बाद से ओमिक्रॉन पूरी दुनिया में आग की तरह फैल रहा है। साथ ही रिसर्च भी बताती है कि यह डेल्टा से 2 गुना और वुहान में मिले वायरस से 4 गुना तेजी से फैल रहा है। ओमिक्रॉन उन लोगों में भी इन्फेक्शन फैला रहा है, जो पहले डेल्टा से संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही जिन्हें वैक्सीन लग चुकी हैं, उन्हें भी तेजी से चपेट में ले रहा है।
More Stories
सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आत्महत्या की चौंकाने वाली घटना, CISF जवान ने खुद को मारी गोली
World Braille Day 2025: ब्रेल की क्रांतिकारी कहानी
कब है Makar Sankranti 2025? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि