देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दो दिन की राहत के बाद बुधवार को एक बार फिर कोरोना के आंकड़ों ने डरा दिया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटे के अंदर 37,875 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। जबकि मंगलवार को यह संख्या 31,222 थी। एक दिन के अंदर 6,653 मामलों की बढ़ोत्तरी से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।
24 घंटे में 369 मौत
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के तहत पिछले 24 घंटे में कोरोना से 369 लोगों की मौत हो गई। जबकि, मंगलवार को यह संख्या 290 थी। वहीं बुधवार को 39,114 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए।
देश में 3,91,256 सक्रिय मामले
पिछले 24 घंटों में सामने आए 37,875 कोरोना मरीजों की संख्या के बाद देश में 3,91,256 सक्रिय मामले हो गए हैं। वहीं अब तक देश में कुल 3,30,96,718 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इसमें से 3,22,64,051 ठीक हो चुके हैं तो 4,41,411 मरीजों की मौत हो चुकी है।
More Stories
अयोध्या जा रहे गुजराती श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, 50 से ज्यादा घायल
AMU अल्पसंख्यक दर्जे पर सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला: एक अहम मोड़ पर पहुंचा ऐतिहासिक विवाद
मुख्यमंत्री के स्टाफ ने खाया समोसा! CID को सौंपी गई जांच, 5 पुलिसकर्मियों को नोटिस