CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Wednesday, March 5   2:20:20

Congress urged the Barodians to take the vaccination..

वडोदरा,    30 अप्रैल, 2021 – 2:40PM

कोरोना वैक्सीन ही फिलहाल फैली महामारी से हमें बचा सकती है ऐसे में वड़ोदरा शहर कांग्रेस पार्टी ने लोगों को वैक्सीन के बारे में जागरूक करने के लिए बैनर और पोस्टर के साथ सड़क पर प्रदर्शन किया।

कोरोना संक्रमण 1 साल से ज्यादा वक्त से भारत में कोहराम मचाए हुए हैं, ऐसे में वैक्सीन लगाना ही कोरोना से बचने का एकमात्र इलाज है। कोरोना वैक्सीन लगवाने पर वड़ोदरा शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए शहर कांग्रेस ने दांडिया बाजार इलाके में हाथों में बैनर पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत पटेल,कांग्रेस की नगरसेवक अमी रावत,पुष्पा वाघेला समैत के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। देश भर में 18 से ऊपर की आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत अब कुछ दिनों में होने वाली है ऐसे में सभी को वैक्सीन लेने की अपील कांग्रेस की ओर से की गई।