09-05-2023, Tuesday
हर महीने 4000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे : प्रियंका गांधी
तेलंगाना में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव है।जिसके लिए प्रियंका गांधी ने हैदराबाद के सरूरनगर स्टेडियम में युवा घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में सरकार आने पर सरकारी मदद से चलने वाली निजी कंपनियों में तेलंगाना के युवाओं को 75% आरक्षण मिलेगा। बेरोजगार युवाओं को हर महीने 4 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।
प्रियंका ने इस मौके पर कहा की – हम राज्य में 2 लाख रिक्त पदों को सालभर के भीतर भरने का प्रयास करेंगे। तेलंगाना को अलग राज्य बनाने की मांग के आंदोलन में शहीद हुए लोगों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी। शहीदों के माता-पिता या उनकी पत्नी को 25 हजार रुपए की मासिक पेंशन दी जाएगी। पढ़ाई कर रही 18 साल से अधिक उम्र की लड़कियों को इलेक्ट्रिक स्कूटर दिया जाएगा। राज्य के हर जोन में स्किल डेवलपमेंट केंद्र बनाए जाएंगे।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल