18 Feb. Vadodara: गुजरात में निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। वड़ोदरा निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना मेनिफेस्टो यानी घोषणा पत्र जारी किया। इसमें युवाओं को आकर्षित करने के लिए डेटिंग डेस्टिनेशन बनाने का वादा किया है। जिसे लेकर वड़ोदरा की राजनीति में हचलल और बढ़ गई है। बीजेपी ने तंज कसा है कि जैसा संस्कार है कांग्रेस वैसी ही बात कर रही है।
दरअसल, कांग्रेस ने युवाओं को लुभाने के लिए अपने घोषणापत्र में डेटिंग डेस्टिनेशन बनाने का वादा किया है। जिसे लेकर पक्ष-विपक्ष में घमासान और तेज़ हो गया है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो शहर में डेटिंग डेस्टिनेशन बनाए जाएंगे। वड़ोदरा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत पटेल ने पत्रकार परिषद् में कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस हर वार्ड में तिरंगा क्लीनिक शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं, छात्रों, कपल्स और कॉरपोरेट्स के लिए कॉफी शॉप के साथ डेटिंग डेस्टिनेशन खोलेगी। इसी के साथ महिलाओं के लिए किटी पार्टी के लिए एक हॉल का निर्माण भी किये जाने का वादा किया है।
21 फरवरी को होंगे मतदान
गुजरात के राजकोट, अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत, भावनगर और जामनगर समेत कुल छह नगर निगमों के चुनाव के लिए 21 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए 28 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग