20-04-2023, Thursday
अतीक अहमद को भारत रत्न देने की कोंग्रेस नेता की माँग
कांग्रेस नेता राजकुमार ने अतीक की कब्र पर चढ़ाया तिरंगा
पार्टी ने पार्षद का टिकट काटते हुए दिखाया बाहर का रास्ता
प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी अतीक की कब्र पर कांग्रेसी नेता और पार्षद प्रत्याशी राजकुमार रज्जू ने तिरंगा चढ़ाया। साथ ही ‘अतीक भाई अमर रहे’ के नारे लगाए। रज्जू ने अतीक को भारत रत्न और शहीद का दर्जा दिलाने की भी बात कही। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शहर कांग्रेस कमेटी ने लेटर जारी कर उसे 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया है। साथ ही पार्षद का टिकट भी वापस ले लिया है।
हत्या के लिए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को दोषी ठहराते हुए राजकुमार ने अतीक को “शहीद” कहा और मांग की कि “उसे भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए”। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से योगी जी ने अतीक की हत्या की साजिश रची, उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग