दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखते हुए उनका धन्यवाद किया है। यह धन्यवाद उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा ऑक्सीजन की 730 मीट्रिक टन आपूर्ति के लिए किया है। पहली बार केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली को उसके कोटे से ज्यादा ऑक्सीजन उपलब्ध कराई है।
बता दें कि दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत बीते 15 से ज्यादा दिनों से है। अप्रैल के आखिरी दो सप्ताह में हालात ऐसे हो गए थे कि बड़ी संख्या में अस्पताल ऑक्सीजन की कमी के चलते एसओएस डालने लगे थे। वह न सिर्फ सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन की गुहार लगा रहे थे बल्कि कुछ अस्पताल तो हाईकोर्ट तक जा पहुंचे।
इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि युवाओं में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लगवाएं ताकि आने वाले समय में कोरोना से लड़ाई में यह कारगर साबित हो। उन्होंने एक बार फिर कहा कि अगर हमें सही समय पर उचित मात्रा में वैक्सीन मिल गई तो पूरी दिल्ली को तीन महीनों के अंदर टीका लगा देंगे।
More Stories
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…