21-04-2023,Friday
भारत की आबादी पर बोला चीन – संख्या नहीं, क्वालिटी जरूरी
हमारे 90 करोड़ लोग कामकाजी, इनमें टैलेंट भी है : चीन
आबादी में पिछड़े चीन ने भारत पर तंज कसा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वैंग वेनबिन ने कहा कि किसी देश की आबादी ही नहीं बल्कि उसकी क्वालिटी भी जरूरी होती है। वैंग ने ये बात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। वैंग ने कहा,’ तादाद के साथ-साथ किसी भी देश में टैलेंट होना भी जरूरी है। चीन की करीब 142 करोड़ आबादी में 90 करोड़ लोग वर्किंग एज में हैं।
वैंग ने कहा,’ हमारे यहां औसतन एक व्यक्ति कम से कम 10 साल से ज्यादा समय स्कूल में पढ़ाई करता है। चीन में बुजुर्गों की बढ़ती तादाद से निपटने के लिए तीन बच्चों की पॉलिसी पर विचार किया जा रहा है।’ दरअसल, भारत में ये आंकड़ा चीन से कम है। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक यहां औसतन एक व्यक्ति 5 साल ही स्कूल जा पाता है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की टूटी सीट को लेकर जताई नाराजगी: एयरलाइन सेवाओं की गुणवत्ता पर उठे सवाल
#GetOutModi बनाम #GetOutStalin: सोशल मीडिया पर छिड़ी सियासी जंग!