05-11-22
भारत के मिसाइल टेस्ट की जानकारी ट्रैक करने की आशंका
बाली तट के करीब पहुंचा जासूसी जहाज़
भारत 10-11 नवंबर को व्हीलर आइलैंड से बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट करने वाला है। चीन ने इस मिसाइल टेस्ट से पहले हिंद महासागर में अपने जासूसी जहाज युआन वांग-6 को डिप्लॉय किया है। चीनी नौसेना का ये जासूसी जहाज वांग-5 कैटेगरी का है, जिसे अगस्त 2022 में श्रीलंका के हंबनटोटा में भेजा गया था। श्रीलंका में जहाज 6 दिनों तक तैनात था।भारत को इस बात की चिंता है कि चीन अब उस मिसाइल को ट्रैक करने की कोशिश कर रहा है जिसका टेस्ट होने वाला है। चीन इन जहाजों की मदद से मिसाइल की ट्रैजेक्टरी, स्पीड, रेंज और एक्यूरेसी से जुड़ी अहम जानकारियां हासिल कर सकता है।
More Stories
न्याय की नई सुबह: जब जजों की पारदर्शिता बनेगी जनता का विश्वास!
सलमान खान ने बॉलीवुड की चुप्पी पर जताया दुख, कहा – “मुझे भी सपोर्ट की जरूरत पड़ती है…”
“ब्रेकअप का मतलब बलात्कार का मामला नहीं” – सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी