अमेरिका ने 14 जून को त्रिनिदाद और टोबैगो को फाइजर वैक्सीन की 80 शीशियां दान कीं। इस जानकारी को अमेरिकी दूतावास के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट भी किया गया है। इसे लेकर चीन के ग्लोबल टाइम्स, चाइना डेली सहित शिन्हुआ न्यूज एजेंसी जैसे मीडिया संस्थानों ने अमेरिका की वैक्सीन पॉलिसी का मजाक उड़ाया है। हालांकि, अमेरिकी दूतावास ने अपने ट्वीट में कहा कि फाइजर के एक डोज में वैक्सीन के 5 से 6 डोज होते हैं। हम आशा करते हैं कि इसे डोज के हिसाब से गिना जाएगा।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग